बेतियाः लावारिस हालत में बर्बाद हो रहे करोड़ों के चलंत शौचालय
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकार योजनाओं की घोषणा तो कर देती है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पाता है. जिले के चनपटिया नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर भले लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शहर में स्वच्छता अभियान के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं. स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर खरीदे गए चलंत शौचालय को नगर के ही मेला ग्राउंड परिसर में यत्र-तत्र खड़ा कर दिया गया. जिससे बिना इस्तेमाल किए ही देख रेख के अभाव में इनकी स्थिति जर्जर हो गई है. सभी शौचालय को नगर से दूर हटाकर बिना आबादी वाले जगहों, सड़क के किनारे और खेतों में खड़ा कर दिया गया है. जहां लावारिस हालत में ये खराब हो रहे हैं. इतना ही नहीं अधिकतर शौचालय के ऊपर का शेड, पहिया व बेसिन सहित नल भी टूटकर इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. नगर परिषद के अधिकारी या जनप्रतिनिधि कोई भी इसकी सुध लेना उचित नहीं समझ रहे हैं.