सदन में 'जलालत' पर जंग, बोले नंदकिशोर- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा - BIHAR ASSEMBLY PROCEEDING
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए. तेजस्वी के बयान पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में हमें जलील किया जा रहा है. वहीं बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.बीजेपी विधायक ने कहा कि हमलोग पहली बार सदन में नहीं आए हैं. 26 साल से मैं सदस्य हूं नेता प्रतिपक्ष भी सरकार में रह चुके हैं. उन्हें पता है कि कैसे सवालों के जवाब दिए जाते हैं. उनके समय भी कहा जाता था कि बाद में जवाब दिया जाएगा और इसे माना भी जाता था.