बांका में लॉक डाउन का पहले दिन मिला जुला असर, बोले प्रशासनिक अधिकारी- आगे से होगी सख्ती - बांका
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: जिले में लॉक डाउन के पहले दिन मिलाजुला असर रहा. रजौन अमरपुर बेलहर बाजार सहित सड़कों पर आवागमन कम रही लेकिन पूरी तरह बंद नहीं हो सकी. वहीं, भागलपुर दुमका रोड पर बड़े-बड़े वाहन और ट्रक भी आसानी से चलते देखे गए. जबकि झारखंड देवघर से बांका जिले में प्रवेश करने वाले सभी बड़े वाहनों पर पूरी तरह रोक लगी हुई थी. लेकिन कुछ छोटे वाहन, ऑटो लगातार सवारियों को लेकर प्रवेश करते रहे. इस दौरान चांदन के दर्द मारा चेक पोस्ट पर एक चिकित्सकों की टीम यात्रियों की जांच भी कर रही थी. लेकिन अधिकतर वाहन कांवरिया पथ और झिंगाझाल सिमुलतला वाले रास्ते से बिना जांच के ही आ जा रही थी. जबकि बाजारों में लगभग पूरी तरह सन्नाटा था. चाय, पान की दुकान तक बंद थी. इस लॉक डाउन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाअधिकारी ने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए.