गजब: इस खास ट्रेनिंग से आंखों पर पट्टी बांधकर भी चीजों को पहचान लेते हैं बच्चे - आंखों पर पट्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय में बच्चों को एक अनोखी कला सिखाने की पहल की गई है. कोरोना को लेकर सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों के लिए मिड ब्रेन एक्टिवेशन की क्लास चलाई जा रही है. जहां बच्चे आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ने-लिखने और खेल की कला सीख रहे हैं. लॉकडाउन से लेकर अब तक जिले के सभी स्कूल बंद हैं. मिड ब्रेन एक्टिवेशन में आंखों पर पट्टी बांधकर हर वो काम करने की कोशिश की जाती है जो आमतौर पर लोग खुली आखों से करते हैं. बच्चों को आमतौर पर पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रखने में परेशानी झेलनी पड़ती है. मिड ब्रेन एक्टिवेशन के जानकार बताते हैं कि कोई भी व्यक्ति पूरी जिंदगी में अपने ब्रेन का 3 से 4 प्रतिशत ही उपयोग कर पाता है. उस 4 प्रतिशत में भी हम सिर्फ लेफ्ट ब्रेन का उपयोग करते हैं जो लॉजिकल एप्रोच वाला है. राइट ब्रेन क्रिएटिव थिंकिंग वाला होता है. दोनों ब्रेन के बीच का मिड ब्रेन ब्रिज होता है. जिसके एक्टिव होने पर बच्चा ऑलराउंडर बनता है.