जवाब दीजिए नेताजी में मेवालाल चौधरी से खास बातचीत, बोले- विकास ही मुद्दा - जवाब दीजिए नेता जी में मेवालाल चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेरः जिले का तारापुर विधानसभा सन 1951 में अस्तित्व में आया. तब से लेकर आज तक यहां के लोगों ने 16 बार विधायक को चुनकर विधानसभा भेजा है. 17वीं बार 2020 में तारापुर की जनता के बीच 25 उम्मीदवार हाजिरी लगाने पहुंचे हैं. तारापुर विधानसभा के विधायक जदयू के मेवालाल चौधरी हैं. इस बार भी मेवालाल चौधरी पर जदयू ने विश्वास जताते हुए एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत ने अपने कार्यक्रम जवाब दीजए नेताजी के तहत मेवालाल चौधरी से जानने की कोशिश की पिछले पांच सालों में उन्होंने क्या काम किया है.