मिथिला पेंटिंग से सजे मास्क दे रहे कोरोना से लड़ने के संदेश, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद - मैथिल गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनी के जितवारपुर गांव के कलाकार दंपती रेमन्त और उषा मिश्रा मधुबनी पेंटिंग से सजे मास्क बना कर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश दे रहे हैं. ये दंपती मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क आम से खास लोगों को उपलब्ध कराने में जुटे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर हथियार हैं, मैथिल गीत और मधुबनी पेंटिंग से सजे मास्क भी लोगों को यही संदेश दे रहे हैं कि जागरूक रहें, सुरक्षित रहें.