गया: भूत-प्रेत से बचाव को लेकर बोधगया में मुखौटा डांस - गया में भूटान मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
बोधधया में भूटान के ड्रुक थुपतेन छोलिंग शाबद्रुंग मोनास्ट्री में बुरी शक्तियों से बचाव को लेकर मुखौटा डांस का आयोजन किया गया. मोनास्ट्री से जुड़े बौद्ध भक्त देव-देवियों, दैत्यों और जानवरों का मुखौटा और पारंपरिक परिधान धारण करते हैं और शांति के लिए मुखौटा डांस करते हैं. मोनास्ट्री से जुड़े बौद्ध भंते बताते हैं कि मुखौटा डांस के आयोजन से बुरी शक्तियों का नाश होता हैं और शांति का माहौल कायम होता हैं