बिहार में चमकी का खौफ: वैशाली का ये गांव हो गया सूना, घरों में ताला जड़ लोग कर रहे पलायन - बिहार सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
ये रिपोर्ट है वैशाली के उस गांव की जहां घोर जागरूकता का अभाव है. लोग चमकी को छूआछूत की बीमारी मान रहे हैं. इसके चलते पलायन की स्थिति बनी हुई है. यहां चमकी बुखार से अब तक कुल 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस बीमारी के अलावा यहां कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.