महाशिवरात्रि: रंग-बिरंगी झांकियों में निकली शिव की बारात, हर-हर महादेव के नारे से गूंज उठा गगन - Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरे देश में आज महाशिवरात्रि को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बिहार में लाखों भक्तों ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों के कतारों में दिख रहे थे.18 वर्ष बाद महाशिवरात्रि के इस पर्व पर शिवयोग अर्थ चंद्र का विशेष संयोग सोमवार के दिन बना था.राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में श्रद्धालुओं ने हाथी, घोड़े के साथ भव्य झांकियां निकाली. प्रसिद्ध शिवालयों में श्रद्धालु रात से ही जलाभिषेक के लिए कतार में लग गए थे. राज्य के सभी जिलों में महाशिवरात्रि की धूम रही.