रोहतास:बिहार के रोहतास से चौंकाने वाली खबर आ रही है. जहां एक युवक ने भाई की साली की चाकू गोद कर हत्या कर दी और खुद भी चाकू मार लिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना दावथ इलाके की है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका, प्रेमी के भाई की साली थी. लड़का और लड़की में प्रेम संबंध चल रहा था.
रोहतास में चाकू गोदकर हत्या: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी युवक के बड़े भाई भाई की शादी दावथ बाजार में हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी युवक का अपने भाई की साली से प्रेम संबंध स्थापित हो गया.
साली से मिलने भाई के ससुराल पहुंचा युवक: पुलिस के मुताबिक कल शाम आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने अपने भाई के ससुराल पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और अंततः आरोपी युवक ने अपने ही प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी की मौत हो गई.
युवक ने खुद को चाकू से किया घायल: हैरत की बात यह है कि सोनी को मौत के घाट उतारने के बाद वह खुद से ही अपने शरीर पर चाकू से प्रहार करने लगा. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना से अफरातफरी मच गई. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. घायल को पुलिस हिरासत में ही बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
"घटना की जानकारी मिली है मामले की तफ्तीश की जा रही है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आरोपी शख्स को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है."-कृपाल जी, दावथ थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें