अरवल: कोरोना वायरस के लिए जागरूकता का अभाव, सिविल सर्जन ने कहा-डरने की जरूरत नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार सरकार ने भी 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है. सरकार की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी कर कोरोना से निपटने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही है. लेकिन अरवल जिले में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने का प्रयास नहीं कर रहा है. हालांकि जिले में अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. फिर भी एहतियान लोगों को कोरोना के बारे में जागरूकता कर बचाव की भी तैयारी करनी चाहिए. सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर कोई डरने की आवश्यकता नहीं है.