फिर शुरू हुआ पलायन, कोरोना के साये में आखिर क्यों परदेस जा रहे मजदूर - बिहार सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7661216-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
जहां एक ओर कोरोना वायरस के एक दिन में पहले की अपेक्षा दोगुने मामले मिलने शुरू हो गए हैं. तो वहीं दूसरी ओर मजदूर भी दोगुने डर के साथ पलायन कर रहे हैं. दरभंगा में मजदूर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली वापस जा रहे हैं. इन प्रदेशों के जमींदार उन्हें धान रोपनी के लिए गाड़ियां भेज कर बिना भाड़ा चुकाए वापस बुला रहे हैं. ऐसी ही एक बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दरभंगा जिले के बेनीपुर पहुंचीऔर आसपास के गांवों से मजदूरों को धानरोपनी के लिए ले गई.