बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास... - बिहार दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार अपने गौरवशाली अतीत और महान संस्कृति के लिए न केवल देशभर में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है. 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के फलस्वरुप बिहार राज्य अस्तित्व में आया. हालांकि रामायण, महाभारत से लेकर हर युग और हर दौर में बिहार का जिक्र मिलता है. यूं तो बिहार का इतिहास चार से साढ़े चार हजार साल पुराना है, लेकिन राजनीतिक तौर पर 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के फलस्वरूप बिहार नाम का राज्य अस्तित्व में आया. बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. 1857 के सिपाही विद्रोह में जहां बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वहीं, भारत छोड़ो आंदोलन में भी बिहार का उल्लेखनीय योगदान रहा.