मनरेगा पीओ की नौकरी छोड़कर हरसिद्धि से चुनाव लड़ रहे रमेश कुमार, रालोसपा से हैं प्रत्याशी - मोतिहारी चुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र पहुंची. हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के टिकट पर किस्मत अजमा रहे ई. रमेश कुमार जनसम्पर्क अभियान में जुटे हुए हैं और उनका जीत का अपना दावा है. रमेश कुमार ने मनरेगा पीओ की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है. उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान हीं क्लास मॉनिटर के रुप में लीडरशिप की भावना उनके अंदर जगी, जिसका फायदा राजनीति में उन्हें मिल रहा है. उन्होंने बताया कि नौकरी छोड़कर वह समाज सेवा से जुड़े और लोगों की सेवा की।जिस कारण लोगों का जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है.