कैमूर: 6 साल से बिना शिक्षक के पढ़ाई कर रहें बच्चे, साल में महज 3 बार आते हैं स्कूल - kaimur chand block
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूर: जिले के चांद प्रखंड के इंटर स्तरीय गांधी स्कूल का हाल-बेहाल है. हालत यह है कि स्कूल में टीचर नहीं हैं. बुनियादी सुविधाएं तक मौजूद नहीं हैं. भवन जर्जर है. इस स्कूल में पिछले 6 सालों से इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र-छात्रा बिना टीचर के पढ़ाई कर रहे हैं. इस विद्यालय की समस्या केवल इतनी ही नहीं है. सुनिए स्टूडेंट्स की आपबीती: