पटनाः छठ पूजा के लिए मिट्टी के चूल्हे, सूप और आम की लकड़ी की बढ़ी मांग, मंहगी बिक रहीं चिजें - ईटीवी बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13573711-thumbnail-3x2-patna.jpg)
पटना में नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व यानी छठ पूजा (Chhath Puja 2021) आज से शुरू हो चुकी है. इसे लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है. पूजा में इस्तमाल होने वाले मिट्टी के चूल्हा (clay stove) आम की लकड़ी और बांस के सूप की मांग बढ़ गई है. हर कोई अपने हिसाब से इसकी खरीददारी करने में जुटा है. हालांकि ये सभी चिजें काफी महंगी मिल रही हैं. फिर भी श्रद्धालु पूजा के लिए ये सामग्रियां खरीद रहे हैं.