सीतामढ़ी में बाढ़ से तबाही, सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद
🎬 Watch Now: Feature Video
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सीतामढ़ी से गुजरने वाली सभी नदियों के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि जारी है. नेपाल की तराई से निकलने वाली बागमती नदी पूरे उफान पर है. साथ ही यह कई जगहों पर लाल निशान से ऊपर बह रही है. शुक्रवार की देर रात नदी का पानी खेतों में पहुंच गया. जिससे सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान और गन्ने की फसल डूब कर बर्बाद हो गई. जिस वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पीड़ित किसानों ने बताया कि जल स्तर लगातार बढ़ने के कारण फसलें डूब कर बर्बाद हो गई है. अब नदी का पानी अन्य क्षेत्रों में भी फैल रहा है. जिससे पानी का दबाव तटबंध के ऊपर बनना शुरू हो गया है. इसे लेकर ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं.