नालंदा: राजगीर के गर्म जल कुंड पर भी कोरोना का लगा 'ग्रहण', अगले आदेश तक कराया गया बंद - जापानी मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: राजगीर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यहां के पर्यटन स्थलों में शुमार ब्रह्मकुंड को गुरुवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया. मुख्य प्रवेश द्वार के पास इसकी सूचना लगाई गई है. वहीं, इसके पहले यहां के प्रसिद्ध पाण्डव पोखर, वेणुवन विहार, जय प्रकाश उध्यान, घोड़ा कटोरा झील वाटर पार्क और जापानी मंदिर को भी बंद कर दिया गया था. खबर है कि एक दो दिनों में रोपवे को भी विदेशी पर्यटकों के लिए बंद किया जा सकता है.