नवादा लोकसभा सीट: हर बार बदलते चेहरे, अबकी है वर्चस्व की जंग - चंदन कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
नावादा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत 11 अप्रैल को मगध का ह्रदय कही जाने वाली नवादा संसदीय सीट पर भी चुनाव होना है. क्षेत्र का इतिहास रहा है कि यहां हर बार एक नया उम्मीदवार विजयी होता है. इस बार भी ये सीट इतिहास दोहराने की कगार पर खड़ी है.