भारत की सबसे बड़ी कागज मील जो आज तक हक के लिए लड़ रही कानूनी लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: एशिया के सबसे बेहतर कागज बनाने वाली दरभंगा की अशोक मिल बंद होने के बाद चालू तो हुई, लेकिन एक निजी कंपनी के हाथों सौंपे जाने के बाद यह हमेशा के लिए बंद हो गई. इसके कारण इस मिल में काम करने वाले हजारों मजदूरों का बकाया पैसा भी डूब गया. अपने हक की मांग करते-करते कुछ कामगार दूनिया छोड़ गए और कुछ आज तक अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.