LIVE VIDEO: देखिए कैसे धू-धू कर जलता रहा हाईटेंशन तार, झुलसने से... - बिजली विभाग का लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो पॉवर कट (Power Cut) से परेशान होना सूबे में आम बात है. लेकिन इस वीडियो में जो दिख रहा है, उसने बिहार की बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में अचानक हाईटेंशन तार में आग लग गई. जिसके बाद तार धू-धू जलते हुए जमीन पर गिर पड़ा. इसे देख दहशत में आए लोग जान बचाने के लिये घरों में ही दुबके रहे.