बाढ़: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, 1 घायल - तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
🎬 Watch Now: Feature Video
बाढ़: शहर में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी सरमेरा पथ के अमरपुर गांव के पास का है. यहां ईंट लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला. घटना में एक की मौत वारदातस्थल पर ही गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर शहरी-सरमेरा-पथ को जाम कर दिया. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खुलवाया.