VIDEO: पैतृक संपत्ति में अपना हक मांगने मां के पास पहुंचे बिहार के पूर्व DGP, देखें फिर क्या हुआ - ETV India Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (EX DGP Gupteshwar Pandey) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर राजनीति में एंट्री की. फिर कथावाचक बन गए और अब वो पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा मांगने अपनी मां के पास पहुंच गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुश्तैनी जमीन की चिंता को लेकर गुप्तेश्वर पांडेय अपनी मां के पास पहुंचे. उन्होंने अपनी मां से कहा कि वो साधु हो गए हैं, तो क्या उन्हें जमीन में हिस्सा नहीं मिलेगा. इस पर उनकी मां कहती हैं कि चाहे तुम साधु हो गये हो, लेकिन मेरी नजर में तो बेटा ही हो.