बांका: स्कूली बस की चपेट में आने से लड़की की मौत, ग्रामीणों ने अस्पताल में किया हंगामा - औरिया गांव के पास सड़क दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के औरिया गांव के पास एक प्राईवेट स्कुली बस के चपेट में आने से लड़की काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई. जिसके बाद स्थानीयों ने लड़की को बाराहाट पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बांका रेफर कर दिया. लेकिन बांका अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में लड़की की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल प्रबंधन के लेटलतीफी की वजह इलाज में 2 घंटा देरी पर ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. बाराहाट थाना प्रभारी परिक्षित पासवान ने बताया कि स्कूल बस को जब्त कर लिया गया. साथ ही लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.