गोपालगंजः दियारा इलाके में तेज हुआ गंडक का कटाव, दहशत में लोग - gandak river intensifies erosion
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7802649-thumbnail-3x2-gopal.jpg)
गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर कम होते ही दियारा इलाके में कटाव तेज हो गया है. जिससे यहां रहने वाले लोग काफी डरे सहमें हैं. पहले भी यहां बाढ़ से कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. गंडक नदी तेजी से कटाव करते हुए खेतों और गांवों की ओर बढ़ रही है. जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. कटाव को देखते हुए ग्रामीण चिंतित हैं. इसका सबसे अधिक असर काला मटिहानिया, विशंभरपुर भैशही, मलाही टोला, मकसूदपुर में देखने को मिल रहा है. दरअसल गोपालगंज जिला हमेशा ही बाढ़ और कटाव से जूझता रहा है. कटाव और विनाशकारी बाढ़ ने कई गांवों के अस्तित्व को समाप्त कर दिया है. यहां के दियारा इलाके के लोगों की कटाव सबसे बड़ी समस्या है.