ग्राउंड रिपोर्ट: डर के साये में NH 57 पर बाढ़ पीड़ित - दरभंगा में बाढ़ दरभंगा की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8387374-181-8387374-1597218942178.jpg)
बिहार के कई जिलों मे सैकड़ों बाढ़ पीड़ित डर के साए में एनएच पर बदहाल जिंदगी गुजार रह रहे हैं. हालांकि हर साल आने वाली इस बाढ़ का अंदाजा सरकार और प्रशासन को पहले से ही होता है. इसके बावजूद राहत सामग्री की कमी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण हजारों बाढ़ पीड़ित कई महीनों तक बदहाली की जिंदगी जीते हैं.