NMCH के ICU में पानी, फर्श पर तैरने लगी मछली रानी - अस्पताल बना तालाब
🎬 Watch Now: Feature Video
नगर निगम की लापरवाही कहिए या अस्पतालों की खराब व्यवस्था. थोड़ी सी बारिश में यहां जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है. हालांकि हम जिस एनएमसीएच की बात कर रहे हैं, वहां बाढ़ सा नजारा देखने को मिला. वार्ड के फर्श पर मछली तैर रही थी और मरीज बेचारे बने सरकार को कोस रहे थे.