गोलियों की गूंज से दहल उठा बक्सर, दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 3 घायल - Chilbila village of Itadi police station area
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र का चिलबिला गांव गोलियों की गूंज से दहल उठा. बदमाशों की फायरिंग में तीन लोगों बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं, इस फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस की मानें तो दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग की गई है. मामला गांव के राजेंद्र सिंह और बबन सिंह के परिवारों के बीच का है. दो दिन पहले दोनों परिवारों में फूल तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं, 2009 से दोनों परिवारों के बीच रंजिश थी. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी अपराधियों की तलाश कर रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.