पड़ताल: लॉकडाउन में बच्चों के मेढ़क खाने के वायरल वीडियो की ये है सच्चाई
जहानाबाद: कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच लोगों को खाने की कमी ना हो, इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में जिले के रामगढ़ गांव में बच्चे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यहां लोगों को खाने की कमी हो गई है और इसके चलते बच्चों को मेंढ़क खाकर पेट भरना पड़ रहा है. इस वीडियो को एक न्यूज चैनल ने दिखाया था. इसके बाद ईटीवी भारत संवाददाता इस मामले की हकीकत जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारी ने इस घटना को गलत बताया.