बाढ़ के दंश से आज भी परेशान मजफ्फरपुर का साहेबगंज, जल जमाव की समस्या से परेशान हैं किसान - बिहार के मुजफ्फरपुर में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुरः जिले के पश्चिमी क्षेत्र स्थित साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र साहेबगंज प्रखंड के 21 और पारू के 24 पंचायतों के मिलकर बना है. चौथी सबसे बड़ी आबादी वाला यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. एक बड़ा भू-भाग गंडक नदी के किनारे स्थित है. इसका दियारा क्षेत्र एक समय अपराधियों की शरणस्थली था, लेकिन अब नक्सलियों के प्रभाव में है. नगर और गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बाद जिले में सर्वाधिक मतदाता यहीं हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में आरजेडी के राम विचार राय ने 10,660 वोटों के बड़े मार्जिन से बीजेपी के राजू कुमार सिंह को मात दी थी. करीब 10 साल बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में राम विचार राय एक बार फिर से साहेबगंज विधानसभा सीट से जीतने में कामयाब हो सके थे. साहेबगंज विधानसभा सीट पर राम विचार राय का दशकों से दबदबा रहा है.