पटना के कुम्हरार में 'ईटीवी चौपाल', बदलाव के मूड में दिखे लोग - पटना के कुमरार में लगा ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तहत ईटीवी भारत हर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल कार्यक्रम चला रही है और इसी कड़ी में टीम पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र पहुंची. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों ने साफ तौर पर वर्तमान विधायक के कार्यों से नाराजगी दिखाई. लोगों का आरोप है कि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में आए दिन चैन स्नेचिंग और शराब माफियाओं का जमावड़ा रहता है. स्थानीय पुलिस और विधायक की नजर इस ओर नहीं जाती है. कुमरार विधानसभा क्षेत्र के आम लोग कहते हैं कि वर्ष 2019 के जलजमाव के दौरान भी उनके स्थानीय विधायक उनके क्षेत्र में लोगों की सहायता करने के लिए उपलब्ध नहीं दिखे.