मुजफ्फरपुुर में ईटीवी चौपाल, किसानों ने बताई अपनी दास्तां - बिहार के मुजफ्फरपुर में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुरः जिले में इस साल खेती बुरी तरह संकट में है. पहले कोरोना और अब मौसम की मार से किसान बेहाल और परेशान हैं. एक तो पहले ही जिले में आई भयावह बाढ़ में किसानों की एक लाख आठ हजार हेक्टेयर में लगी फसल पहले ही नष्ट हो गई. अब जो करीब तीस हजार हेक्टेयर में बची धान की फसल जो पककर तैयार हो चुकी है, वह भी खेतों में लगे पानी की वजह से नष्ट होने की कगार पर है. ऐसे ही मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से किसानों की पीड़ा और दर्द को ईटीवी भारत ने अपने चौपाल के माध्यम से उठाया है.