मोतिहारी में ईटीवी चौपाल, लोगों ने कहा- प्रत्याशी नहीं पार्टी देख कर करते हैं वोट - मोतिहारी में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम "ईटीवी चौपाल" की टीम मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के गोढ़वा गांव पहुंची. गोढ़वा चौक पर स्थानीय विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों पर लोगों ने अपनी बातें रखी. लोग वर्तमान विधायक के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं दिखे. गोढ़वा गांव के लोगों ने बताया कि वे लोग विधायक को वोट नहीं देते हैं, बल्कि उपर के सरकार को देखकर वोट देते हैं. ताकि सरकार अच्छे से चल सके. कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान लौटकर आए लोगों ने अपनी आपबीती बताई. दिल्ली से लौटे लोगों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन पीरियड के बाद उन्हें जॉबकार्ड तो मिला, लेकिन जॉब नहीं मिला. गोढ़वा के लोगों ने स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की.