ETV चौपाल में आरा के लोगों ने माले प्रत्याशी को बताया चीनी समर्थक, NDA की गुणगान - भोजपुर के आरा में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9183423-thumbnail-3x2-as.jpg)
आरा: ईटीवी चौपाल कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम आरा विधानसभा की जनता के बीच पहुंची. जनता से विधायक की ओर से किए गए कार्यों के बारे में पूछा गया और जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनकी चर्चा की गई. यहां से एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह और महागठबंधन से माले प्रत्यासी कियामुदिन अंसारी मैदान में है. जनता ने जर्जर सड़क और जाम को सबसे बड़ी समस्या बताई. लोगों ने माले पार्टी और उसकी प्रत्याशी को चीन परस्त बताया. वहीं, एनडीए की ओर लोगों का रुझान दिखा.