बेतिया: वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में ईटीवी चौपाल, लोगों ने खुलकर रखी अपनी राय - बेतिया में उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतियाः वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधानसभा में ईटीवी भारत का चौपाल लगा. जहां पर नरकटियागंज विधानसभा के लोगों ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उनका सांसद कैसा हो उस पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक तरफ जदयू के प्रत्याशी सुनील कुमार है. तो वही महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. तो तीसरी तरफ से थारू समाज से आने वाले भारतीय पंचायत पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र गढ़वाल चुनाव मैदान में है. ऐसे में लोकसभा उपचुनाव थारू समाज से आने वाले शैलेंद्र गढ़वाल के ताल ठोकने से एनडीए और महागठबंधन में बेचैनी है. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद सांसद थे. उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर तृतीय चरण में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाना होना हैं.
Last Updated : Nov 1, 2020, 5:43 PM IST