किशनगंज के ठाकुरगंज में ईटीवी चौपाल, विधायक से नाराज दिखे लोग - किशनगंज में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगंज:ईटीवी भारत का कारवां शुक्रवार को ठाकूरगंज विधानसभा जा पहुंचा. ईटीवी संवादाता ने ईटीवी चौपाल कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंज विधानसभा की जनता से बात की और निवर्तमान विधायक और जदयू नेता नौशाद आलम की ओर से किए गए कार्यों का ब्यौरा लिया. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पौआखाली पंचायत के लोग निवर्तमान विधायक नौशाद आलम से काफी नाराज हैं दिखे. स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक जी ने झूठे वादे कर उनका वोट हासिल कर चुनाव जीत गए और जितने के बाद लोगों को भूल गए. लोगों का कहना है कि ठाकुरगंज मे सबसे बड़ी समस्या बाढ़ की है, जिसके स्थाई निदान का वादा निवर्तमान विधायक ने किया था. परंतु उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया. क्षेत्र में सड़क और बिजली के काम हुए हैं, परंतु शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करें तो फीसडी है. अस्पताल बने परंतु उसमे इलाज के लिए डॉक्टर नहीं है.