राघोपुर में ईटीवी चौपाल, लोग बोले- अंग्रेजों की तरह गरीबों पर शासन की है नीतीश सरकार - वैशाली का राघोपुर सीट
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशालीः बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट वीआईपी सीटों में आती है. दरअसल, इस सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायक हैं. तेजस्वी इस चुनाव फिर राघोपुर से ताल ठोक रहे हैं. राघोपुर विधानसभा सीट को आरजेडी का गढ़ भी माना जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने राघोपुर की जनता का मिजाज जानने के लिए अपने खास कार्यक्रम ईटीवी चौपाल के तहत लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि लालू के कार्यकाल में उनके लिए बेहतर सुविधाएं थी. लोगों ने कहा कि जिस तरह से अंग्रज शासन करते थे उसी तरह नीतीश सरकार गरीबों पर शासन कर रही है. लोगों ने लालू प्रसाद यादव की तरफदारी करते हुए कहा कि लालू उनके दिल के धड़कन थे.