गोपालगंज में ईटीवी चौपाल, लोगों ने विधायक के कार्यों की सराहना की - गोपालगंज में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंजः परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आया कुचायकोट विधानसभा सीट जदयू के कब्जे में है. यहां के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय हैं, जिन्होंने लगातार 15 वर्षों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वैसे तो इस क्षेत्र के लोग विधायक के काम की काफी सराहना करते हैं, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का रोना यहां की जनता रोती हुई दिखती है. बिहार विधानसभा चुनाव के महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में नेताओं की ओर से किये गए वादे कितना धरातल पर उतरा है इसको लेकिन ईटीवी भारत ने विभिन्न विधानसभा में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की. कुचायकोट के स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक जी ने जो काम किया है वह 15 वर्ष पहले नहीं था. 15 वर्ष पहले यहां विकास नाम की कोई चीज नही थी, लेकिन जब से पप्पू पांडेय विधायक बने तब से हर सुविधा लोगों को मिली.