ETV Bharat / state

गजब! पहली बार हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे CO साहब, बेटी-दामाद का शाही अंदाज में स्वागत - SASURAL BY HELICOPTER

वैशाली में शादी के बाद पहली बार CO साहब हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे. लोगों ने दामाद का भव्य स्वागत किया.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 12:15 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में दामाद का स्वागत चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा पहली बार हुआ जब बिहार में कोई हेलीकॉप्टर से ससुराल गया आया हो. जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव में ऐसा देखने को मिला.

पहली बार ससुराल आए दामाद: सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन और बहनोई को अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया. इसको लेकर सुरक्षा के लिए सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात दिखे. अग्नि शमन की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही.

वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)

बेटी-दामाद की उतारी आरती: शादी के बाद पहली बार बिटिया हेलीकॉप्टर से मायके आ रही थी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पलक बिछाए हुए थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा लोगों ने बिटिया सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय को फूल माला पहनाकर और बैंड-बाजा बजाकर स्वागत किया और आरती उतारी.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में हेलीकॉप्टर (ETV Bharat)

परिवार ने हवा में की सैर: हैलिपैड पर उतरने के बाद कार से घर तक लाया गया. लगभग 1 घंटे तक हेलीकॉप्टर रुका रहा. इस दौरान बाद कृष्ण शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से सैर किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश सीओ हैं धीरज राय: बता दें कि अभय शर्मा के दामाद और कृष्ण शर्मा के बहनाई धीरज राय मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. यूपी के बलिया गांव से बिहार के वैशाली हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे. स्वागत देख सीओ साहब गदगद हो गए.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: Watch Video: पिता ने बेटे की शादी में जोधपुर का उम्मेद पैलेस बनवा डाला, हेलीकॉप्टर से निकली बारात

वैशाली: बिहार के वैशाली में दामाद का स्वागत चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा पहली बार हुआ जब बिहार में कोई हेलीकॉप्टर से ससुराल गया आया हो. जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव में ऐसा देखने को मिला.

पहली बार ससुराल आए दामाद: सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन और बहनोई को अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया. इसको लेकर सुरक्षा के लिए सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात दिखे. अग्नि शमन की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही.

वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)

बेटी-दामाद की उतारी आरती: शादी के बाद पहली बार बिटिया हेलीकॉप्टर से मायके आ रही थी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पलक बिछाए हुए थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा लोगों ने बिटिया सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय को फूल माला पहनाकर और बैंड-बाजा बजाकर स्वागत किया और आरती उतारी.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में हेलीकॉप्टर (ETV Bharat)

परिवार ने हवा में की सैर: हैलिपैड पर उतरने के बाद कार से घर तक लाया गया. लगभग 1 घंटे तक हेलीकॉप्टर रुका रहा. इस दौरान बाद कृष्ण शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से सैर किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश सीओ हैं धीरज राय: बता दें कि अभय शर्मा के दामाद और कृष्ण शर्मा के बहनाई धीरज राय मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. यूपी के बलिया गांव से बिहार के वैशाली हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे. स्वागत देख सीओ साहब गदगद हो गए.

Welcome to son in law in Vaishali
वैशाली में बेटी-दामाद का शाही अंदाम में स्वागत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: Watch Video: पिता ने बेटे की शादी में जोधपुर का उम्मेद पैलेस बनवा डाला, हेलीकॉप्टर से निकली बारात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.