सुप्तावस्था में है बिहार का लोकायुक्त Act!, नहीं कम हो रहा भ्रष्टाचार - लॉ एंड ऑर्डर ऑफ बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में भ्रष्टाचार की बात करें, तो इंडिया करप्शन सर्वे-2019 की आई रिपोर्ट में बिहार देशभर में दूसरे नंबर पर रहा. मानें, यहां रिश्वतखोरी चरम सीमा पर रही. रिपोर्ट में बिहार के आगे राजस्थान था. ऐसे में बिहार लोकायुक्त एक्ट-2011 के बारे में जानना जरूरी हो जाता है. वर्तमान में बिहार में लोकायुक्त एक्ट किस तरह अपने दायरे में सीमित रह गया है. देखें ये रिपोर्ट...