कोरोना संकटकाल में कर्मचारी भविष्य निधि ने लोगों को दी राहत, पटरी पर लौट रही बिहार की अर्थव्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरे देश में कोरोना ने अपनी पैठ बना ली है. फैलते संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान सभी लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि के कंधों पर लोगों को राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. भविष्य निधि कार्यालय ने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को राहत पहुंचाई. साथ ही उन्होंने 3 दिन के भीतर उनका ऑनलाइन क्लेम सेटल किया. बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के क्लेम भी बिहार से सेटल किए गए. भविष्य निधि कार्यालय ने कुल मिलाकर 96 हजार 935 क्लेम सेटल किए. देश में अचानक लागू लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गई, लोगों के रोजगार छिन गए. ऐसे में केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि से लोगों को राहत दिया. इसके तहत लोगों को 75 प्रतिशत राशि निकालने की छूट दी गई. बड़ी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया और उन्हें इस योजना का लाभ भी मिला.