ETV Bharat / state

नवजात को टॉयलेट में फेंका, निकालने में सिर धड़ से हुआ अलग, जमुई सदर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना - JAMUI SADAR HOSPITAL

बिहार के अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां नवजात का शव टॉयलेट में मिला है.

JAMUI SADAR HOSPITAL
जमुई में नवजात का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 10:55 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक नवजात का शव टॉयलेट में मिला. मामला जमुई सदर अस्पताल का है. नवजात बच्ची के शव को सदर अस्पताल के शौचालय में टॉयलेट सीट के अंदर ठूंस दिया गया था. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आखिर किसने अपने बच्चे को टॉयलेट में फेंक दिया था.

सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव : बताया जाता है कि अस्पताल के सफाई कर्मियों ने जब शव को देखा तो हड़कंप मच गया. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई. शव टॉयलेट के अंदर फंसा था. लेकिन अस्पताल के स्वीपर को शव निकालने में कई घंटे लग गए. शव को निकालने के दौरान बच्चे का शव धर से अलग हो गया.

देखें वीडियो. (ETV Bharat)

बाहर निकालने में बच्चे का सिर धड़ से अलग : इसके बाद स्वीपर ने टॉयलेट को तोड़कर बच्ची का सिर बाहर निकाला. लेकिन शव को कूड़ेदान में फेंक दिया. बाद में शव को एक कार्टन में रखा गया और टॉयलेट में ताला लगा दिया गया है. इस घटना को देख अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी और अस्पताल में मौजूद मरीज को झकझोर कर रख दिया.

शव को बाहर निकालने में 3 घंटे लग गए : सदर अस्पताल के सफाईकर्मी पवन ने बताया की नवजात का शव सदर अस्पताल के टॉयलेट में मिला था और वो टॉयलेट सीट के अंदर फंसा था. सीट को तोड़कर शव बाहर निकालना पड़ा. नवजात का शव निकालने में तीन घंटे से ज्यादा लग गए.

JAMUI SADAR HOSPITAL
नवजात का सिर से धड़ हुआ अलग (ETV Bharat)

"एक नवजात बच्ची के शव को अस्पताल के शौचालय में टॉयलेट सीट के अंदर ठूंस दिया गया था. जिसे टॉयलेट सीट तोड़कर बाहर निकाला गया है." - पवन, सफाईकर्मी, जमुई सदर अस्पताल

क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का? : इस घटना पर जमुई सदर अस्पताल प्रबंधन रमेश पांडेय ने बताया कि घटना शर्मसार करने वाली है. मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई थी. शव का पोस्मार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल के इमरजेंसी के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नवजात के शव को टॉयलेट में किसने फेंका है.

''मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉक्टर जीके सुमन के मामले की जांच करेंगे. जांच टीम के निर्देश पर पोस्मार्टम कराया गया है.'' - रमेश पांडेय, अस्पताल प्रबंधक

JAMUI SADAR HOSPITAL
नवजात को टॉयलेट में फेंका (ETV Bharat)

टॉयलेट में कैसे पहुंचा नवजात? : वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जमुई टाउन थाना के एसआई प्रकाश पासवान जमुई सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉक्टर भी मौजूद रहे. एसआई प्रकाश पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक नवजात का शव कहीं से ला कर यहां रखा गया है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

JAMUI SADAR HOSPITAL
शव को बाहर निकालने में 3 घंटे लग गए (ETV Bharat)

"पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की शौचालय में नवजात को किसने और कब डाला है. नवजात का सिर धऱ से अलग है. मामले में आगे की जांच की जा रही है." - प्रकाश पासवान, एसआई

ये भी पढ़ें : नवजात शिशु का नाले से शव बरामद, मानवता का परिचय देते हुए सफाईकर्मी ने दफनाया

ये भी पढ़ें : बेदर्द मां ने नवजात को फेंका, सिपाही ने सड़क से उठाकर सीने से लगाया

ये भी पढ़ें : बिजली कटने के बाद ऑक्सीजन के लिए तड़पता रहा नवजात, जनरेटर में तेल न होने से मौत!

ये भी पढ़ें : बेरहम मां! 22 दिन की बच्ची का कत्ल, शव को चावल के डिब्बे में छिपाया

ये भी पढ़ें : एक दिन के बच्ची को गमछे में लपेटा, फिर बांस के झाड़ियों में फेंका

जमुई: बिहार के जमुई में दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक नवजात का शव टॉयलेट में मिला. मामला जमुई सदर अस्पताल का है. नवजात बच्ची के शव को सदर अस्पताल के शौचालय में टॉयलेट सीट के अंदर ठूंस दिया गया था. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आखिर किसने अपने बच्चे को टॉयलेट में फेंक दिया था.

सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव : बताया जाता है कि अस्पताल के सफाई कर्मियों ने जब शव को देखा तो हड़कंप मच गया. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई. शव टॉयलेट के अंदर फंसा था. लेकिन अस्पताल के स्वीपर को शव निकालने में कई घंटे लग गए. शव को निकालने के दौरान बच्चे का शव धर से अलग हो गया.

देखें वीडियो. (ETV Bharat)

बाहर निकालने में बच्चे का सिर धड़ से अलग : इसके बाद स्वीपर ने टॉयलेट को तोड़कर बच्ची का सिर बाहर निकाला. लेकिन शव को कूड़ेदान में फेंक दिया. बाद में शव को एक कार्टन में रखा गया और टॉयलेट में ताला लगा दिया गया है. इस घटना को देख अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी और अस्पताल में मौजूद मरीज को झकझोर कर रख दिया.

शव को बाहर निकालने में 3 घंटे लग गए : सदर अस्पताल के सफाईकर्मी पवन ने बताया की नवजात का शव सदर अस्पताल के टॉयलेट में मिला था और वो टॉयलेट सीट के अंदर फंसा था. सीट को तोड़कर शव बाहर निकालना पड़ा. नवजात का शव निकालने में तीन घंटे से ज्यादा लग गए.

JAMUI SADAR HOSPITAL
नवजात का सिर से धड़ हुआ अलग (ETV Bharat)

"एक नवजात बच्ची के शव को अस्पताल के शौचालय में टॉयलेट सीट के अंदर ठूंस दिया गया था. जिसे टॉयलेट सीट तोड़कर बाहर निकाला गया है." - पवन, सफाईकर्मी, जमुई सदर अस्पताल

क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का? : इस घटना पर जमुई सदर अस्पताल प्रबंधन रमेश पांडेय ने बताया कि घटना शर्मसार करने वाली है. मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई थी. शव का पोस्मार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल के इमरजेंसी के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नवजात के शव को टॉयलेट में किसने फेंका है.

''मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉक्टर जीके सुमन के मामले की जांच करेंगे. जांच टीम के निर्देश पर पोस्मार्टम कराया गया है.'' - रमेश पांडेय, अस्पताल प्रबंधक

JAMUI SADAR HOSPITAL
नवजात को टॉयलेट में फेंका (ETV Bharat)

टॉयलेट में कैसे पहुंचा नवजात? : वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जमुई टाउन थाना के एसआई प्रकाश पासवान जमुई सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉक्टर भी मौजूद रहे. एसआई प्रकाश पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक नवजात का शव कहीं से ला कर यहां रखा गया है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

JAMUI SADAR HOSPITAL
शव को बाहर निकालने में 3 घंटे लग गए (ETV Bharat)

"पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की शौचालय में नवजात को किसने और कब डाला है. नवजात का सिर धऱ से अलग है. मामले में आगे की जांच की जा रही है." - प्रकाश पासवान, एसआई

ये भी पढ़ें : नवजात शिशु का नाले से शव बरामद, मानवता का परिचय देते हुए सफाईकर्मी ने दफनाया

ये भी पढ़ें : बेदर्द मां ने नवजात को फेंका, सिपाही ने सड़क से उठाकर सीने से लगाया

ये भी पढ़ें : बिजली कटने के बाद ऑक्सीजन के लिए तड़पता रहा नवजात, जनरेटर में तेल न होने से मौत!

ये भी पढ़ें : बेरहम मां! 22 दिन की बच्ची का कत्ल, शव को चावल के डिब्बे में छिपाया

ये भी पढ़ें : एक दिन के बच्ची को गमछे में लपेटा, फिर बांस के झाड़ियों में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.