पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब दावों का दौर चल रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान में भारतीय जनता पार्टी की जीत दिखाई जा रही है. जिस वजह से एनडीए के नेताओं का उत्साह बढ़ गया है. बिहार में सत्ता पक्ष के नेताओं ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में बदलाव होकर रहेगा. बीजेपी ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल से तंग आ चुके हैं. वहीं जेडीयू का कहना है कि 100 नहीं, बल्कि 1000 फीसदी चांस है कि बीजेपी के नेतृत्व में वहां एनडीए की सरकार बनेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का ग्राफ लगातार घट रहा है. दिल्ली की जनता को लग रहा है कि केजरीवाल और उनके साथी मंत्रियों ने भ्रष्टाचार किया है. इसलिए इस बार लोग आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं.
"दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमा पार्टी का ग्राफ लगातार घट रहा है. उनके भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं. साफ-साफ दिख रहा है कि जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार देखना चाहती है."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
'1000 पर्सेंट एनडीए की सरकार बनेगी': जेडीयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि हम लोग जब प्रचार में गए तो लोगों का गुस्सा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ था. अगर उसी रूप में लोगों ने वोट किया होगा तो ये तय मानिये कि 100 नहीं, बल्कि 1000 प्रतिशत चांस है कि बीजेपी और एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार जेडीयू का भी खाता खुलेगा.
"अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लोग खूब बोल रहे थे. यदि वोटिंग के समय सुबह से शाम तक उनका गुस्सा कायम रहा होगा तो बीजेपी की सरकार बननी तय है. सौ नहीं एक हजार पर्सेंट चांस है कि दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी"- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार
8 फरवरी को आएगा परिणाम: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए हैं, 8 फरवरी को सभी सीटों के नतीजे आएंगे. 1993 के बाद बीजेपी सत्ता में नहीं लौटी. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार उसकी सरकार जरूर बनेगी. वहीं, कांग्रेस 2015 और 2020 के चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई है, लिहाजा उसके लिए भी यह चुनाव बेहद अहम है, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए 'करो या मरो' की स्थिति है.
ये भी पढे़ं:
दिल्ली चुनाव: AAP या BJP... किसकी बनेगी सरकार? आ गए एग्जिट पोल के अनुमान
चिराग ने दिल्ली की देवली सीट से दीपक तंवर को बनाया उम्मीदवार, LJPR का दावा- NDA की बनेगी सरकार
बुराड़ी से JDU ने फिर शैलेंद्र कुमार को दिया टिकट, बीजेपी ने 5 की जगह एक सीट पर दी रजामंदी
दिल्ली चुनाव में AIMIM दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी, अख्तरुल ईमान का दावा