विदेशों तक पहुंच रही है धनरूआ की लाई की खूशबू, सीएम नीतीश को भी है खूब पसंद - masaurhi ki lai
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना से महज कुछ ही दूरी पर है धनरूआ, जो लाई के लिए काफी मशहूर है. धनरूआ के लाई की खुशबू अब विदेशों तक पहुंच रही है. सन् 1984 में सबसे पहले इसकी शुरुआत धनरूआ के पंडित गंज के निवासी सीताराम साह हलवाई ने की थी, उसके बाद श्याम बिहारी ने सीताराम साहू से इस की कला सीखी और उसके बाद शुरू हो गया मसौढ़ी के धनरूआ में लाई का व्यवसाय.
Last Updated : Dec 8, 2020, 2:30 PM IST