कार्तिक पूर्णिमा: कंगनघाट पर मनी देव-दिवाली, रोशनी से जमजम हुईं गंगा - गंगा आरती कंगनघाट
🎬 Watch Now: Feature Video
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना सिटी के कंगनघाट पर देव-दिवाली का आयोजन किया गया. इस दौरान गंगा आरती भी हुई. लोगों ने हजारों दीप जलाकर गंगा नदी को जगमग कर दिया. पौराणिक कथा है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने काशी में देवताओं पर जुर्म ढाने वाले असुर त्रिपुरासुर का वध किया था. उस दिन सभी देवताओं ने काशी में गंगा के तट पर घी के दीपक जलाकर खुशिया मनाई थी. तब से कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाई जा रही है.