श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी, चुनावी चंदे का खेल तो नहीं! - सरायरंजन ब्लॉक
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले के सरायरंजन में बनने वाला श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का निर्माण सवालों के घेरे में है. इसके निर्माण के लिए 2022 का डेडलाइन दिया गया था. लेकिन यहां रफ्तार से काम हो रहा है. विपक्ष कॉन्ट्रैक्टर के काम में लापरवाही के पीछे चुनावी चंदे का खेल बता रहा है. वहीं, निर्माण एजेंसी कोरोना को निर्माण में देर होने का कारण बता रही है. जिले के सरायरंजन ब्लॉक के नारघोघी में 591.77 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण की गति काफी धीमी है. 6 नवंबर 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. अस्पताल के निर्माण का डेडलाइन 2022 तय किया गया था. सात मंजिला इस अस्पताल के मुख्य भवन के साथ यहां पारा मेडिकल भवन, नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर, 500 बेड का बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, 100 बेड का नर्सेस हॉस्टल, करीब 150 यूनिट विभिन्न टाइप के आवास, 100 बेड का धर्मशाला आदि का निर्माण होने वाला है.