कौन बनेगा डुमरांव का 'पहलवान', ददन की बगावत ने जेडीयू की मुश्किलें बढ़ाई - buxar news
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर के डुमरांव विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास गौरवपूर्ण रहा है. राजनीतिक चेतना भी गांव-गांव की जनता में है. यह सीट जेडीयू के खाते में है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना काल में संभावित विधानसभा चुनाव पर दिग्गजों की नजर लगी है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी के अलावा दूसरे दल अपनी दावेदारी करते हुए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं. सभी को उम्मीद है कि सीटों के बंटवारे में अगर यह सीट कहीं बदल जाए, तो उनकी दावेदारी पक्की हो जाएगी. इसलिए फिलहाल यह सीट कई छोटे दलों की ओर से भी पसंद की बन गई है. वहीं उनके नेता प्रजा की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं.