गयाजी नगरी में है एकमात्र ऐसा श्मशान जिसे कहते हैं 'विष्णु मसान', जानें क्या है कहानी... - गया में पिंडदान
🎬 Watch Now: Feature Video
मोक्षधाम गयाजी का अलग ही धार्मिक महत्व है. गयाजी में विष्णुपद मंदिर के निकट श्मशान घाट है. इस श्मशान घाट को 'विष्णु मसान' कहा जाता है. आमतौर पर पूरे देशभर के श्मशान घाटों में भगवान शंकर के रूप में मसान बाबा रहते हैं. गयाजी के श्मशान घाट पर इसे विष्णु मसान कहा जाता है. पेश है रिपोर्ट: