मधुबनी: भाकपा माले का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 5 वें दिन भी जारी - मधुबनी अनुमंडलीय अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनी में भाकपा माले का आमरण अनशन 5 वें दिन भी जारी है. बता दें कि 12 मार्च से ही भाकपा माले अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने अंबेडकर प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशन की शुरुआत 7 सदस्यों के साथ की गई थी. जिसमें तीसरे दिन से ही पांच सदस्यों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनको अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जिला कमेटी के सदस्य योग नाथ मंडल ने बताया कि अनुमंडल अधिकारी को 11 सूत्री मांगों को सौंपा गया है. जिसमें 8 नवंबर 2019 को माले अनशन कारियों के बीच समझौता को लागू करने आदि विभिन्न मांग को लेकर सौंपा गया है, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई एसडीओ की ओर से नहीं किए जाने से लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.