मधुबनी: मास्क पर मिथिला पेंटिंग बनाकर लोगों को कर रहे जागरूक, मिल चुका है कई अवार्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. साथ ही भारत सरकार और बिहार सरकार लगातार लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक करने में लगी हुई है. वहीं, मधुबनी में मास्क पर मिथिला पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि मधुबनी की पहचान मिथिला पेंटिंग से ही है. यहां की मिथिला पेंटिंग ने पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाई है. वहीं, जिले के जितवारपुर गांव ने मिथिला पेंटिंग में अपनी अलग पहचान बनायी है. जितवारपुर के स्टेट अवार्ड से सम्मानित रेमंत कुमार मिश्रा अपने पत्नी उषा मिश्रा के साथ मास्क पर पेंटिंग बनाकर कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. दोनों दंपत्ति की ओर से लोगों में मास्क पर मिथिला पेंटिंग बनाकर जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.